बड़े सुधार हेतु इमानदार कोशिश
स्मार्ट न्यूज़भीड़ से अलग दिखने की, पारस्परिक परम्पराओ के बीच नई दीर्घकालीन आदर्श परम्परा स्थापित करने की तथा समाज में बड़े सुधार के लिए की जाने वाली इमानदार कोशिश हैं “ स्मार्ट न्यूज़ “ ! जन प्रवक्ता, वैचारिक मंच, सामाजिक आईना, सत्य समर्थक, असत्य विरोधी, धर्म संरक्षक, अधर्म नाशक, निर्भीक, निष्पक्ष, निर्मित्त एवं बुलंद आवाज बनकर समाज का मार्गदर्शन करने की कोशिश हैं “ स्मार्ट न्यूज़ “ ! आपकी आवाज को गर्जना बना कर सारे नक्कारखाने में बुलंदी के साथ गुंजायमान कर देने की कोशिश हैं “ स्मार्ट न्यूज़ “ ! शब्दों को कर्णभेदी, ह्रदयभेदी, बनाकर यह सन्देश प्रसारित करते हुए कि “ जहाँ जागो वहीँ सवेरा “ समाज में लोकतांत्रिक जागरूकता लाने की कोशिश है.
स्मार्ट न्यूज़ ! नकारात्मक शक्तियों का सबल होते जाना, सकारात्मक शक्तियों का निरंतर निर्बल होना, विपरीत एवं दुष्कर स्थितियों से पीड़ित होते समाज को राहत पहुँचाने की कोशिश हैं स्मार्ट न्यूज़ ! कोशिश के रूप में अपनी जीवनयात्रा का श्री गणेश करने वाली मासिक पत्रिका “ स्मार्ट न्यूज़ “ का सफल होना सुनिश्चित हैं, क्योंकि कोशिश सिर्फ सफल होती है, वे पराजित अथवा असफल कभी नहीं होती ! यह कोशिश आपके लिए, अपने समाज के लिए हैं ! आप आए, अपने समाज के साथ आए तथा स्मार्ट न्यूज़ को अपना मंच बनाए, निर्भीकता से अपनी बात कहे और बेशर्मी की हद तक निष्क्रिय नज़र आने वाली व्यवस्था के कान खींचे उसके कान के कीड़े झडा दे !
! तथ्यात्मक न्यूज़ों का प्रसारण एवं निर्भीक विचारो की अभिव्यक्ति के साथ अनेक जीवनोपयोगी मार्ग दर्शन तथा जानकारियों सजा गुलदस्ता प्रस्तुत करने की कोशिश है स्मार्ट न्यूज़ ! प्रवेशांक में कमी एवं त्रुटियों से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह कोशिश आपके लिए, समाज के लिए निर्भीकता से लड़ने वाले समूह ने की हैं ! हमारी इस ईमानदार कोशिश स्मार्ट न्यूज़ में आशातीत सार्थक सुधार एवं बदलाव तो आपके सुझाव और मार्गदर्शन से ही आ पाएंगे ! आपके सुझाव, आपका मार्गदर्शन आमंत्रित और अपेह्षित है ! समाज का हर व्यक्ति जिसे यह शिकायत कि मेरा कोई नहीं सुनता, उसे हम आमंत्रित करते हैं, की वह आए और हमारी कोशिश स्मार्ट न्यूज़ को अपना मंच बनाये, हम विश्वास दिलाते हैं, उसका सब सुनेंगे, क्योंकि समाज में बड़े सुधार के लिए की गई इमानदार कोशिश हैं, स्मार्ट न्यूज़ !